'Home is where your 'wi-fi' connects automatically' ये 'wi - fi ' है संगम मन में निर्मित भाव का निर्झर समय की धारा में बह कर, सुगठित एक स्वभाव का एक जुझारूपन हिम्मत का नाविक , जो परिणाम है जीवन गत देखे-झेले अभाव का हाँ ये अभाव ही तो मार्ग है, एक नए शहर में एक नए घर के नव निर्माण का, एक नए दिन के नव पहर में न बुझने वाले अलाव का ये अभाव स्टैंड नहीं है पोजीशन ऑफ़ वीकनेस का पर है ये साहस, जिब्राल्टरी समस्या की उपस्तिथि का स्वीकारना फिर नियति के समक्ष जोश भरना! है Home जो अब 'वर्क फ्रॉम होम ' का स्थल कर्म की ये स्थली, जिसपे बढ़ना चाहे निश्छल ! इस होम के सदस्य जो हमारे मार्ग आते हैं कुछ समय रहते फिर चले जाते हैं इक नदी की धार जैसे छोटी छोटी नदियों का संगम बनती है, ये फ्लैमटेस की धारा भी, अपनी एक कहानी कहती है! इस रस्ते का राहगीर, एक कोने में अपनी बटिया रखता है, हर कोना फिर घर का , एक नयी कहानी कहता है, फि ये घर, एक नव निर्मित सराय सी...