सब भाग रहे हैं    बेवजह हर जगह  मांग रहे हैं    - रसोई तेल में सब्सिडी    - PM इन कस्टडी    कोई टेम्पो में भागे    कोई द्वारका के पास मेट्रो मांगे    किसी का इम्तिहान आज है    राजीव शुक्ला को अब भी आईपीएल पर नाज़ है     सहवाग ने अकादमी खोल दी है    धोनी की बीवी ट्वीट कर बोल दी है    "कुछ तो लोग कहेंगे....लोगो का काम है कहना " (श्रोत - आज तक )   टीवी ऑन रखिये   विन्दु के बिंदु वार आईपीएल प्रवचन अभी जारी रखेंगे बहना !